Main Slideमनोरंजन

‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन सर्जरी के बाद रिकवरी मोड में, बेड पर ही सुर लगाते आ रहे नजर

मुंबई। ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन हाल ही में एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पवनदीप राजन को इस हादसे में कई गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया और लगभग 6 घंटे तक उनकी सर्जरी चली। पवनदीप राजन अब रीकवरी मोड में हैं और अभी भी अस्पताल में ही हैं। इस बीच पवनदीप राजन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। पवनदीप का ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर पवनदीप की टीम ने उनकी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया और लिखा- ‘आशीर्वाद और प्रार्थना के लिए शुक्रिया।’ अब बीती रात से पवनदीप की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर ही सुर लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पवनदीप, इमरान हाशमी की फिल्म ‘शंघाई’ का सुपरहिट गाना ‘दुआ’ गाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर सिंगर की ठीक होती सेहत को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘बहुत खुशी हो रही है आपको इस तरह देखकर।’ वहीं एक और ने लिखा- ‘बस अब आप जल्दी से ठीक हो जाइये।’ वीडियो में पवनदीप अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं और उनके हाथ, पैर में चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close