Main Slideखेल

“कल और परसो के दिन हम निकालेंगे तिरंगा यात्रा” – सीएम मोहन यादव

भोपाल। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘आज का समय पूरे देश और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए हमारी सरकार पर, प्रधानमंत्री पर और सभी सेनाओं पर गर्व करने का मौका है। 22 अप्रैल के कायराना हमले पर जो प्रधानमंत्री ने कहा हम किसी को छेड़ते नहीं है कोई अगर हमको छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है पाकिस्तान घुटने के बल आ चुका है। आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जो हत्या की, उस कायराना हरकत को आतंकवादियों ने अंजाम दिया, लेकिन उसके पीठ पर पाकिस्तान बैठा हुआ है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘पीएम मोदी की यह प्रतिबद्धता है। हमने यह तीसरी बार एहसास किया है। पहली बार जब सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा, तो बिना किसी नुकसान के हमारे सैनिक सकुशल वापस लौट आए। इसके बाद हमने एयरस्ट्राइक देखी, जब मूछ वाला अभिनंदन आतंकवादियों के घर के अदर बम के गोले गिराने गया था और किसी कारण से उसका प्लेन क्रैश हुआ, जिस ढंग से उसे बंदी बनाया गया। सोवियत रूस से जिस प्रकार से हमने डिफेंस सिस्टम लिया है। रूसी डिफेंस सिस्टम में आकाश में आयरन डॉम बना करके हमार भारतीय नागरिकों की जो रक्षा की, मैं इसका अभिनंदन करता हूं।

सीएम मोहन निकालेंगे तिरंगा यात्रा

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘कल और परसो के दिन हम तिरंगा यात्रा निकालेंगे। पूरे देश की सेना के साथ खड़े होकर के देशभक्ति के जुनूम में हम अपने आप को भी रंग लेंगे। कल मैं इंदौर में मैं तिरंगा यात्रा निकालूंगा। परसो धूमधाम भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। दुश्मन के देश के अदंर घुसकर आतंकवादियों को मारने के बाद पीएम मोदी ने जो साख कमाई है वह 56 इंच के सीने का कमाल है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। ऐसे में बॉर्डर इलाके में शांति बहाल है।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close