Main Slideराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, भारत और पाकिस्तान सीजफायर करने पर सहमत

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि भारत और पाकिस्तान से रातभर लंबी वार्ता के बाद दोनों देश पूरी तरह से सीजफायर करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने दोनों देशों को समझदारी से फैसला लेने के लिए बाधाई दी। हालांकि, भारत या पाकिस्तान सरकार की ओर से इसकी अधिकारिक धोषणा अभी नहीं हुई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही हैं. वह लगातार सीमा से लगे इलाकों में भारी फायरिंग, ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है, जिसे भारतीय सेना नाकाम कर रही हैं. अपनी हर कोशिश नाकाम होता देख पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. अमेरिका की ओर से भी पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए फोन किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान ने न्यूक्लियर बम इस्तेमाल का फैसला लेने वाली कमेटी की बैठक टाल दी है. यही नहीं पाकिस्तान के विदेशमंत्री इशाक डार ने भी कह दिया है कि अगर भारत और हमले नहीं करता तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करने को तैयार है. वहीं शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की पूरी जानकारी दी गई है. पाकिस्‍तान के हमलों का भारत ने सुनियोजित जवाब दिया है. रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशान बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया में पाक के सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च और लड़ाकू जेट पर प्रहार किए गए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close