‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को ललकारा- ‘सुधर जाओ, वर्ना रावलपिंडी में लहराएगा भारत का तिरंगा’

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। बौखलाया पाकिस्तान भारत पर ड्रोन से लेकर मिसाइलों तक से हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। दूसरी ओर भारत की ओर से उसे जोरदार जवाब दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को ललकारा है और चेतावनी दी है कि अब भी समय है सुधर जाओ, वरना काशी से लेकर इस्लामाबाद तक बहेगी गंगा और रावलपिंडी में लहराएगा भारत का तिरंगा।
राघव चड्ढा ने एक वीडियो जारी कर कहा, “यह सच्चाई है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं और जब पड़ोसी पाकिस्तान जैसा हो तो उसे ठीक करने के लिए कठोर दंड देना हमारा पहला कर्तव्य है। आज भारत सिर्फ पाकिस्तान नहीं बल्कि क्रूरता, बर्बरता और आतंकी मानसिकता के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है।
भारतीय सेना की तारीफ करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, “हमारी सेना जिस अद्भुत वीरता और शौर्य से लड़ रही है, उससे साफ है कि इस बार आतंकवाद का खात्मा हो कर रहेगा। बस हम सबको अपने ईश्वर से सैनिकों की सलामती की दुआ और प्रार्थना करनी है। उनके परिवारों के साथ खड़े होकर उनका साहस और मनोबल बढ़ाना है। जिन परिवारों से निकल कर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी बेटियां तिरंगे की शान संभाल रही हैं। जिन परिवारों के बेटे सरहद पर दुश्मन का मुकाबला कर रहे हैं, उन परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा होना है।