Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को किया फोन, जानिए क्या हुई बात

नई दिल्ली। भारत की तरफ से पहलगाम की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण संग्राम शुरू हो गया है. भारतीय हवाई हमलों से तिलमिलाए पाकिस्तान ने आज यानी गुरुवार रात को भारत के तीन राज्यों (जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान) को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने इन राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में ड्रॉन, रॉकेट और मिसाइल से हमला किया. लेकिन भारतीय सेना ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और एंटी ड्रॉन सिस्टम के जरिए पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया.इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से फोन पर बात की.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने असीम मुनीर को किया फोन

शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फोन कर बात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और भारत दोनों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि रुबियो ने भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी मदद की भी मुनीर से पेशकश की. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो.” अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच संघर्ष पुराना है और इसे और बढ़ने से रोकने के लिए बातचीत जारी है. यह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close