रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की बैठक शुरू

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच भारत के तीनों सेनाओं के प्रमुख रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक बड़ी मीटिंग होने जा रही है। इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रहेंगे।
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान क कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,’ऑपरेशन सिंहूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिए और बड़ी संख्या में आतंकवादी मार गिराये गए। उन्होने कहा कि भारत ने हमेशा ही अत्यंत संयम बरतते हुए एक जिम्मेदार राष्ट्र की भूमिका निभायी है और वह बातचीत के जरिये मुद्दों को सुलझाने में विशवास रखता है।
मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”लेकिन, अगर कोई इस संयम का फायदा उठाना चाहता है तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.” राजनाथ ने कहा, ”हम भविष्य में भी ऐसे आरोपों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”
राजनाथ ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने किसी भी ‘निर्दोष नागरिक’ को नुकसान पहुँचाए बिना और ‘न्यूनतम हताहतों’ की गारंटी देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उन्होंने कहा कि जिस ‘बलिदान’ के साथ इसे अंजाम दिया गया वह ‘अकल्पनीय और राष्ट्र के लिए गर्व की बात है।’ पहलगाम हमलों के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बरहपुर में कई आतंकी हमले किए।