Main Slideप्रदेश

सीएम नायब सिंह सैनी ने आपरेशन सिंदूर और पानी समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर बुलाई बैठक

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को अनौपचारिक बैठक बुलाई। बैठक में आपरेशन सिंदूर और पानी समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि यह बैठक अचानक बुलाई गई थी, इसलिए बैठक का पहले से कोई एजेंडा तय नहीं किया गया था। बैठक के दौरान अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया था। सिर्फ मंत्रिपरिषद के सदस्य ही मौजूद थे।

बैठक में आपरेशन सिंदूर के तहत सेना के पराक्रम पर चर्चा की गई। मंत्रियों ने कहा- भारत की सेना पर हर देशवासी को गर्व है। पहलगाम में बेगुनाह लोगों को बर्बरतापूर्वक मारने वालों के ठिकाने तबाह कर दिए गए। इस दौरान मॉक डि्रल और ब्लैक आउट की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई है। पहले हरियाणा के 11 जिलों में मॉक ड्रिल होना था, मगर सीएम सैनी ने पूरे हरियाणा में मॉक ड्रिल करने का फैसला दिया था।

ठक में जल संकट पर भी चर्चा हुई। सीएम ने मंत्रियों से फीडबैक लिया। उन्होंने मंत्रियों को जल संकट पर नजर बनाए रखने और सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने कहा- किसी भी गांव में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। जहां भी जरूरत वहां टैंकर से पानी भिजवाएं। बैठक में हाईकोर्ट के फैसले को भी सराहा गया, जिसमें पंजाब सरकार को बीबीएमबी के काम में हस्तक्षेप नहीं देने को कहा है। बैठक में प्रदेश के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close