Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा, इको और बाइक की टक्कर, 6 लोगों की मौत

शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। थाना बदनापुर क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। ये हादसा एक इको और बाइक की टक्कर की वजह से हुआ। बाइक पर चार लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर इको कार से टकरा गई।

हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इको सवार दो लोगों की भी मौत हो गई। घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों के बारे में सामने आई जानकारी

सुधीर पुत्र ओमकार उम्र करीब 40 वर्ष

सोनू पुत्र पुत्तुलाल उम्र करीब 18 वर्

रवि पुत्र सूरजपाल उम्र करीब 20 वर्ष

आकाश पुत्र राजू उम्र करीब 20 वर्ष

दिनेश पुत्र भीमसेन उम्र करीब 19 वर्ष

अभिषेक पुत्र मेवाराम उम्र करीब 19 वर्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close