Main Slideप्रदेश

आज जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, सीएम मोहन यादव ने छात्रों के हित में लिया बड़ा फैसला

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित मध्य प्रदेश में 10 और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. पहले इसे शाम 5 बजे जारी किया जाना था, मगर एनवक्त पर बोर्ड ने समय में बदलाव कर दिया. परीक्षा परिणाम सीएम मोहन यादव जारी करेंगे.

एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार तकरीबन 17 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट घोषित किए जाने का इंतजार था. पिछले दिनों सीएम मोहन यादव ने परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किए जाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बोर्ड ने तेजी से काम शुरू कर दिया था. बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया गया था. परीक्षा परिणाम दसवीं का 58.10 फीसद और 12वीं का 64.49 प्रतिशत रहा था.

मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस साल छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। अब कक्षा 10वीं और 12वीं के वे छात्र जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं, उन्हें अगले साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत बोर्ड जुलाई/अगस्त में सभी विषयों की पुनः परीक्षा आयोजित करेगा, जिससे छात्रों को अपना शैक्षणिक वर्ष बर्बाद होने से बचाने का मौका मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close