Main Slideप्रदेश

संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने सीएम भगवंत मान को दी बड़ी चेतावनी

पंजाब। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने सोमवार को किसान नेताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई पर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. साथ ही पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को बड़ी चेतावनी दी है. संगठन पहले से ही 19 मार्च को पंजाब पुलिस की तरफ से हुई कार्रवाई से खासे नाराज हैं और अब पांच मई को जो कुछ हुआ, उसने उन्‍हें और भड़का दिया है. संगठनों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर किसान संगठनों ने अब पुलिस के एक्‍शन को लेकर वॉर्निंग दी है.

किसान नेता बलवंत सिंह बेहराम समेत बाकी किसानों के साथ पुलिस की तरफ से शंभू और दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर की गई बदसलूकी के विरोध में किसानों ने 6 मई को शंभू थाने का घेराव करने का ऐलान किया था. लेकिन उससे पहले पंजाब पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करके किसान नेताओं को नाराज कर दिया है.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से एक रिलीज जारी की गई है. इसमें संगठनों की नाराजगी साफतौर पर झलकती है. इस रिलीज में कहा गया है, ’19 मार्च को पुलिस द्वारा शंभू और दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चों पर की गई हिंसात्मक कारवाई, किसान नेता बलवंत सिंह बेहरामके समेत बाकी किसानों के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में और किसानों के ‘चोरी हुए समान’ की भरपाई के लिए 6 मई को शंभू थाने का एक दिन के घेराव का ऐलान किया गया था.’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close