विपक्ष के नेता बयानों से बरसा रहे गोला, वे चाहते हैं कि सेना का मनोबल टूटे: सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है तो दूसरी ओर देश में सियासत गर्म है। विपक्षी दलों के बयानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना को टारगेट करते हुए गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान प्रयास करता है, इससे भारतीय सेना हतोत्साहित हो। इसी तरह से विपक्ष के नेता बयानों का गोला बरसा रहे है। वे चाहते हैं कि सेना का मनोबल टूटे। दूसरी तरफ कहते हैं कि पहलगाम मामले पर वह देश सरकार और सेना के साथ हैं।
सुधांशु ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता चन्नी, अजय राय, सिद्धरमैया सब यही कर रहे हैं। अजय राय राफेल का खिलौना लेकर नींबू मिर्ची टांग रहा है। उसी उत्तरप्रदेश में राफेल में हाईवे पर टच डाउन ड्रिल किया। यही कांग्रेस का असली चेहरा है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग हमारे सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मनमोहन सरकार हर साल आतंकी हमले के वाबजूद पाक से वार्ता करती थी। हमारी सरकार में यह सब नहीं होता है। पाकिस्तान का कोई भी नेता भारत के पक्ष के बयान नहीं देता है। पाकिस्तान हमसे एक मामले में मजबूत है। वहां का नेता कभी पाकिस्तान सेना के खिलाफ नहीं बोलता है। यहां के नेताओं के बयान पर पाकिस्तान में डिबेट होता है ।
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को बताना चाहता हूं कि यह बिल्कुल सच है। जब राफेल आया तो हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए और उस पर स्वास्तिक बनाया। शायद उन्हें पता नहीं है कि भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक नियुक्त हैं। जब सैनिक युद्ध में जाते हैं, तो उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाता है और उनकी परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि वे यहां क्या मजाक कर रहे हैं? क्या वे सिर्फ इसलिए हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि राफेल पर स्वास्तिक बनाया गया था? वहीं पाकिस्तानी सेना कलमा पढ़ने की बात करती है और ये लोग हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि भारतीय सेना में कई रेजिमेंट हैं और उनके युद्ध के नारे पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं पर आधारित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बिलावल भुट्टो ने कहा था कि अगर पानी रोका गया तो खून की नदियां बहेंगी। मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे दोहराना चाहता हूं, हमारी सरकार अब बहुत स्पष्ट है कि हमारी तरफ से खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। अब आप तय करें कि आप खून बहाना चाहते हैं या पानी।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राफेल विमान को खिलौना बताकर उसका नींबू मिर्च लगाकर मजाक उड़ा रहे हैं। मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी एक दिन पहले ही राफेल ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग की और उड़ान भरी। यह पाकिस्तान और हमारे देश के दुश्मनों को सीधा संदेश था। पाकिस्तान की सेना भारत की सेना को डर की नजर से देखती है और कांग्रेस और इंडी गठबंधन उसे बुरी नजर से देख रही हैं। वास्तव में मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि भारत की सेना को कांग्रेस और इंडी गठबंधन जैसी विपक्षी पार्टियों की बुरी नजर से बचाने की जरूरत है।