Main Slideप्रदेश

पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच जंग जारी, चर्चा के लिए बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र

पंजाब। पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चले आ रहे भाखड़ा बांध के पानी के बंटवारे को लेकर एक बार फिर से तनातनी तेज हो गई है. इस संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए पंजाब विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह सत्र सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगा. विशेष सत्र को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की मंजूरी मिल चुकी है. माना जा रहा है कि इस सत्र में पंजाब सरकार की ओर से हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं देने का प्रस्ताव सदन में लाया जाएगा और बहुमत से पारित भी किया जा सकता है.

पंजाब की AAP सरकार के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी जैसे प्रमुख राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर एकजुट नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही साफ कर चुके हैं कि पानी पंजाब का संवेदनशील और जीवन से जुड़ा मुद्दा है, और वह किसी भी सूरत में अपने राज्य के हक से समझौता नहीं करेंगे.

राज्य के जल संसाधनों को लेकर बढ़ती चिंता के बीच, पंजाब के सभी दलों ने एकमत होकर मुख्यमंत्री के रुख का समर्थन किया है. राजनीतिक मतभेद भुलाकर सभी दलों ने स्पष्ट किया है कि पंजाब की एक-एक बूंद पानी की रक्षा की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, अगर जरूरत पड़ी तो सभी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाने की तैयारी में हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close