नीट यूजी परीक्षा में धांधली करने वाले तीन आरोपियों को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की विशेष पुलिस टीम ने नीट यूजी परीक्षा में धांधली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किए गए विक्रम कुमार, धर्मपाल सिंह, अनिकेत कुमार के पास से मोबाइल फोन, दो इनक्रिप्टेड आधार कार्ड और अभ्यर्थियों की डाटा शीट बरामद की गई है। ये आरोपी परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने का करते थे और जब इन्हें गिरफ्तार किया गया, तब इस काम के लिए फोन पर पैसे मांग रहे थे।
यूपी पुलिस की तरफ से बताया गया कि आरोपी नीट यूजी और अन्य परीक्षाओं में धांधली कर पैसा कमाते थे। ये तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। विक्रम कुमार साह गणेश नगर, लक्ष्मीनगर में रहता था, जबकि, धर्मपाल सिंह शिवपुर वेस्ट सागरपुर, नई दिल्ली का रहने वाला है और अनिकेत कुमार लक्ष्मीनगर, दिल्ली का रहने वाला है।
फोन, आधार कार्ड सहित यह सामान बरामद
आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल परीक्षा में धांधली से जुड़े काम के लिए किया जाता था। वहीं, चार अन्य फोन भी बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग वे निजी काम के लिए करते थे। इसके साथ ही दो इनक्रिप्टेड आधार कार्ड, अभ्यर्थियों की डेटा शीट, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, और चेक बुक, एप्पल मैक बुक और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई है। पुलिस न आरोपियों को नोएडा के सेक्टर तीन से शनिवार को रात 10.45 बजे गिरफ्तार किया।