जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत

रामबन। रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बड़ा हादस हो गया। यहां सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को सेना का एक काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था। तभी सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर रामबन में बैटरी चश्मा के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के समय गाड़ी में कितने लोग सवार थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर घटनास्थल से तीन जवानों के शव बरामद किए गए हैं।
SHO, बटोटे पुलिस स्टेशन, विक्रम परिहार ने बताया कि रामबन के बैटरी चश्मा में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की जान चली गई। पुलिस, SDRF, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
घटना की जानकार मिलते ही सिविल पुलिस और रामबन त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरू किया। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।