Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, 40 मिनट तक चली बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज रविवार को एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मुलाकात की। ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली। दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा और रक्षा तैयारियों से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की। उन्होंने हालांकि इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी।

इससे पहले, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया। इस बैठक से पहले पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात की और पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close