नीट की परीक्षा से एक दिन पहले कोटा में छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोटा में एक और छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। कोटा ने नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने परीक्षा से एक दिन पहले फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना बीती रात की है। कोटा के पार्शवनाथ इलाके में नेशनल मोडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा ली। छात्रा के कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे उसकी मौत की सटीक वजह सामने नहीं आई है। मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी। डॉक्टर बनने का सपना लेकर वो कोटा आई। छात्रा कोटा में अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी। आज यानी रविवार को नीट की परीक्षा थी। मगर परीक्षा से एक दिन पहले ही छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
कोटा में लगातार सामने आ रहे सुसाइड के मामले
राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालही में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने भी सुसाइड की थी और उसका शव अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तमीम इकबाल 11वीं कक्षा का छात्र था और करीब 20 दिन पहले ही कोटा आया था। उसने यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था।
पुलिस के अनुसार, छात्र बिहार के कटिहार का रहने वाला था और कक्षा 11वीं का स्टूडेंट था। पुलिस ने बताया कि छात्र द्वारा खुदकुशी करने की पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि यह इस साल देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में छात्र द्वारा आत्महत्या का 13वां मामला था। शनिवार को छात्रा द्वारा सुसाइड करने का मामला जोड़ें तो ये संख्या 14 तक पहुंच जाती है।