पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला CRPF जवान नौकरी से बर्खास्त

नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले जवान मुनीर अहमद पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सीआरपीएफ की 41वें बटालियन के जवान मुनीर अहमद पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के सियालकोट में रहने वाली मीनल खान से शादी की बात छिपाई, जिसकी वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मुनीर अहमद के ऐसा करने को सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन माना गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआरपीएफ की 41वें बटालियन के सीटी/जीडी मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी छिपाने और उसकी वीजा की वैधता खत्म होने के बाद उसे जानबूझकर भारत में शरण देने के लिए तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके इस काम को सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया है। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी दी है।
यह पूरा मामला तब खुला जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान सुनाया। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और उन्हें वापस अपने मुल्क जाने का आदेश दिया। इसी बीच सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद के पाकिस्तानी लड़की मीनल खान से निकाह का मामला सामने आया। पाकिस्तानी महिला से जवान के निकाह का भेद खुलते ही सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। इसके बाद जवान के खिलाफ जांच शुरू हुई।
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) के जवान रहे मुनीर अहमद ने साल 2024 में पाकिस्तानी महिला मीनल खान से वीडियो कॉल के जरिये निकाह किया था। इसी के बाद मीनल खान शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आ गई थीं। हालांकि, 22 मार्च को उनके वीजा की वैधता समाप्त हो गई। दूसरी ओर पहलगाम में हमले के बाद भारत सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने के निर्देश के तहत मीनल खान को भी अपने मुल्क लौट जाना था। इसके बावजूद वह भारत में रुकी रहीं। सामने आया कि इन्हीं जानकारी को छिपाने की वजह से सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद पर एक्शन लिया गया है।