स्पोर्ट्स एंकर रवीश बिष्ट ने की नई पारी की शुरुआत, न्यूज़ इंडिया के स्पोर्ट्स हेड बने

नई दिल्ली। देश के जाने-माने स्पोर्ट्स एंकर रवीश बिष्ट अब न्यूज़ इंडिया के साथ नई पारी की शुरुवात करने जा रहे है। रवीश बतौर स्पोर्ट्स हेड न्यूज़ इंडिया के साथ जुड़ेंगे। रवीश बिष्ट अब तक दो सौ से ज्यादा इंटरनेशनल मैच कवर कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 आईसीसी टूर्नामेंट्स को कवर करने का कारनामा भी किया है
रवीश देश के हर बड़े न्यूज चैनल का हिस्सा रह चुके हैं और खेल जगत का हर बड़ा नाम रवीश बिष्ट को अच्छी तरह जानता-पहचानता है। रवीश ने हाल ही में दुबई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को भी कवर किया था, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को हराकर जीत का परचम लहराया । इससे पहले रवीश ने अमेरिका और वेस्ट इंडीज में हुए टी 20 वर्ल्ड कप को भी कवर किया था
न्यूज इंडिया से जुड़ने से पहले वो ESPN- स्टार स्पोर्ट्स, लाइव इंडिया ,IBN7 और न्यूज नेशन जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इस साल हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने अमेरिका में हुए टी वर्ल्ड कप, भारत में खेले गए वन डे वर्ल्ड कप,एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप, डेविस कप और दुबई में हुए एशिया कप की भी शानदार कवरेज की थी। रवीश ना सिर्फ पहाड़ के छोटे से कस्बे से निकलकर मीडिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे, बल्कि उस पहचान को बनाए रखने में भी सफल रहे हैं।
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से ताल्लुक रखने वाले रवीश की पढ़ाई उत्तराखंड में ही हुई है, पिछले कई साल से वो दिल्ली में रह रहे हैं। साल 2010 में वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप की कवरेज करने गए रवीश ने वहां के एक पब में भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के बीच हुई लड़ाई पर एक्सक्लूसिव स्टोरी की थी, जिसने भूचाल ला दिया था। स्टोरी के चलते अधिकारियों को मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए भी मजबूर होना पड़ा था। रवीश की सफलता का सफर जारी है। दिल्ली में हुए इंडियन लीजेंड अवॉर्ड में रवीश बिष्ट को स्पोर्ट्स एंकर ऑफ द ईयर चुना गया।