Main Slideखेलमनोरंजन

अनुष्का शर्मा आज मना रही है अपना 37वां जन्मदिन, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पत्नी संग शेयर की तस्वीर

मुंबई। अनुष्का शर्मा ने आज अपना 37वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें बधाई के संदेश भेजे हैं। लेकिन सबसे खास बर्थडे विश आई है अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली की तरफ से। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पत्नी अनुष्का पर खूब प्यार लुटाया है। विराट कोहली ने लिखा कि तुम ही हम की गाइडिंग लाइट हो। कोहली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे सबसे अच्छे दोस्त के लिए, मेरे जिंदगी के हमसफर के लिए, मेरी सबसे सुरक्षित जगह के लिए, आप ही मेरी सबकुछ हैं। आप हमारी जिंदगी की गाइडिंग लाइट हैं और हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। मेरे प्यार को जन्मदिन की बधाई।’ विराट कोहली की इस खास जन्मदिन की विश पर फैन्स भी अनुष्का शर्मा को बधाई दी है।

बता दें कि अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर फैन्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही उनकी पुरानी फिल्मों के किरदारों को याद किया है। इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा के डांस और फिल्मी गानों के वीडियो भी देखने को मिले। अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी है। साल 2007 में शाहरुख खान के साथ आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अनुष्का ने डेब्यू किया था। इसके बाद ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। आमिर खान के साथ पीके और सलमान खान के साथ सुल्तान जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2017 में विराट कोहली से शादी की थी। शादी के बाद से अनुष्का ने फिल्मों में एक्टिंग करना बंद कर दी और पूरा समय परिवार के लिए देती हैं। हालांकि एक्टिंग छोड़ने के बाद भी अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से दूरी नहीं बनाई है बल्कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close