प्रदेश

डॉ चंद्रसेन वर्मा बने नेशनल न्यूज चैनल ‘न्यूज इंडिया 24×7’ के नए मैनेजिंग डायरेक्टर

न्यूज इंडिया 24×7 नोएडा के सेक्टर 63 से संचालित होने वाला नेशनल न्यूज चैनल है। इस चैनल के साथ डॉ चंद्रसेन वर्मा जी लंबे वक्त से जुड़े रहे हैं। शुरुआत से नेशनल एडिटर की जिम्मेदारी निभाने वाले डॉ वर्मा अब इस चैनल के एमडी बन गए हैं।

पत्रकारिता जगत में डॉ चंद्रसेन वर्मा जी का लंबा अनुभव रहा है। पेशेवर पत्रकारिता के साथ-साथ डॉ वर्मा राष्ट्रीय मुद्दों और राष्ट्रीय हितों को लेकर सक्रिय भूमिता निभाते आ रहे हैं। मेन स्ट्रीम मीडिया का एक अहम किरदार निभाने वाले राष्ट्रीय चैनल न्यूज इंडिया की जिम्मेदारी अब डॉ चंद्रसेन वर्मा जी के कंधों पर होगी। और उनके मार्गदर्शन में ये चैनल नए आयाम नए मुकाम को हासिल करेगा।

चंद्रसेन वर्मा तेजतर्रार और काफी सुलझे हुए पत्रकार माने जाते हैं। चंद्रसेन वर्मा पूर्व में करीब 15 साल तक ‘सहारा समय‘ से जुड़े रहे हैं। चंद्रसेन वर्मा वर्ष 2003 में ‘सहारा ग्रुप‘ से जुड़े थे। यहां उन्होंने डिजिटल सेक्शन में एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी भी संभाली।

लखनऊ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री लेने किए के बाद पिट्स फोर्ड यूनिवर्सिटी से मीडिया मैनेजमेंट में पीएचडी की । डॉ चंद्रसेन वर्मा को प्रिंट मीडिया का भी काफी तजुर्बा है। वर्ष 1998 में उन्होंने ‘दैनिक हिंदुस्तान‘ के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की। चंद्रसेन वर्मा ने लखनऊ में रिपोर्टिंग भी की है। वर्ष 2001 से 2003 तक उन्होंने ‘जनसत्ता‘ में बतौर सब एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाली।

चंद्रसेन वर्मा जनता के मुद्दे उठाने के पक्षधर रहे हैं। वह एक तरफ सरकार के विकास के एजेंडे के साथ हैं तो दूसरी तरफ सवालों की धार भी बनाए रखने वाले पत्रकार हैं। माना जा रहा है कि चंद्रसेन वर्मा के नेतृत्व में न्यूज़ इंडिया की टीम सटीक सवाल उठाएगी और बेबाक होकर रिपोर्ट दिखाएगी। नेशनल चैनल के तौर पर ‘न्यूज इंडिया‘ को इसका काफी फायदा होगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close