Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

भारत के सख्त रुख से डरा पाकिस्तान, इस्लामाबाद और लाहौर को घोषित किया नो फ्लाई जोन

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, लाहौर में नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। इस्लामाबाद और लाहौर में 2 मई तक नो टू एयरमेन (NOTAM) नोटिस लगाया गया है, जिसका मतलब है कि किसी भी विमान को निर्दिष्ट हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस्लामाबाद और लाहौर हवाई क्षेत्र के लिए NOTAM नोटिस जारी करने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब भारत ने जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है।

भारत से डर का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार देर रात करीब 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। तरार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। तरार ने गुहार लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में हमने हमेशा इसकी निंदा की है।

इससे पहले, पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रुख के मद्देनजर पाकिस्तान ने सभी भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि सरकार पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को बंद करने से उत्पन्न स्थिति का आकलन कर रही है और एयरलाइनों के साथ समाधान पर काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close