Main Slideप्रदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बन गए वैभव सूर्यवंशी के फैन, ट्वीट कर लिखा- शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए याद किया जाएगा। बिहार का यह लड़का आईपीएल अर्धशतक लगाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना। फिर सबसे युवा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी बना। वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए। उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके फैन बन गए।

सीएम हेमंत सोरेन ने वैभव सूर्यवंशी का खेल देखने के बाद एक्स पर उनका वीडियो शेयर किया और लिखा, “शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!” इस तारीफ ने साफ कर दिया कि वैभव की बल्लेबाजी ने हर उम्र और क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है।

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए। वैभव ने IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अब तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया था। हालांकि वैभव ने केवल 35 गेंदों में शतक पूरा कर IPL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close