वैभव की सूर्यवंशम पारी देखकर पूरा भारत बोला, “जिया हो बिहार के लाला”

जयपुर। सोमवार को हमने आईपीएल का सिर्फ मैच नहीं देखा, बल्कि ये देखा कि कैसे बिहार के एक छोटे से जिले से निकलकर एक लड़का अपने सपनों को साकार कर रहा है। मैच देखते वक्त हमने ये भी देखा कैसे भारत का क्रिकेट एक सुरक्षित हाथों में है। बिहार के लाल ने 14 साल की उम्र में एक ऐसी कमाल पारी खेली की पूरा भारत देखता रहा। हम बात कर रहे है आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की जिसने अपने डेब्यू की पहली गेंद को छक्का भी लगाया और 38 गेंदों पर 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली।
कल के मैच में वैभव की पारी को देखकर ऐसा लगा कि कोई अनुभवी खिलाड़ी अपनी पारी को खेल रहा है। वैभव ने जिस भी गेंदबाज को जहां चाहा, वहां छक्का मारा। जिसने भी वैभव की इस पारी को देखा उसने बोला कि भारत का क्रिकेट सुरक्षित और मजबूत हाथों में है।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी वैभव की पारी की जमकर तारीफ कि। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का ट्रांसफर करना एक शानदार पारी का नुस्खा था।”
जीत के बाद वैभव ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. यह तीन पारियों में आईपीएल में मेरा पहला शतक है. मैं पिछले तीन चार महीने के इसके लिए मेहनत कर रहा था, जिसका फल मिला है. मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं.’सूर्यवंशी ने कहा, ‘आईपीएल में शतक लगाना सपने जैसा है’. यह पूछने पर कि क्या उन्हें डर लगता है कि अब गेंदबाज उन्हें निशाना बनाएंगे, उन्होंने कहा, ‘नहीं, कोई डर नहीं. मैं इस बारे में नहीं सोचता. बस खेलने पर फोकस रखता हूं.