Main Slideखेल

आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगी भिड़ंत

जयपुर। IPL 2025 बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। आज जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 6 में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल हो पाई है। ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच हो चुका है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 58 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए थे।

गुजरात टाइटंस की टीम अभी इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसने अभी तक कुल 8 मुकाबले जीते हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और दो मैच हारे हैं। 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.104 है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं। आईपीएल के इतिहास में गुजरात ने एक बार साल 2022 में खिताब जीता था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close