Main Slideराष्ट्रीय

सीएम नायब सिंह सैनी ने ‘साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जींद में ‘साइक्लोथॉन 2.0 ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और राज्य को नशा मुक्त बनाना है। हजारों युवाओं और आम लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए जींद में शुक्रवार को ‘साइक्लोथॉन 2.0 ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा’ का शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर हजारों युवा और आम लोग शामिल हुए। यह यात्रा पूरे राज्य में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन के उद्घाटन समारोह में कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। साइक्लोथॉन जैसे आयोजन नशे के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक हैं और इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close