Main Slideराष्ट्रीय

जयपुर के आमेर किला पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया स्वागत

राजस्थान। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को परिवार के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे। जहां उनका स्वागत जीवंत राजस्थानी लोक कलाकारों और पारंपरिक रूप से सजे हाथियों के साथ किया गया। जानकारी के अनुसार, जेडी वेंस पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रामबाग पैलेस से आमेर किले गए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जब आमेर किले के मुख्य प्रांगण जलेब चौक में पहुंचे तो दो सजी-धजी हथिनी चंदा और माला ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किले में उनकी अगवानी की।

आमेर का किला जयपुर शहर से 11 किमी दूर है और यह अरावली पर्वतमाला की घाटी में स्थित है। यह भव्य किला विशाल महल परिसर है जिसे हल्के पीले और गुलाबी बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बनाया गया है। किला चार मुख्य खंडों में विभाजित है, जिनके अपने अपने प्रांगण हैं।

इससे पहले जेडी वेंस दिल्ली में सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय हस्तशिल्प को देखा और मिट्टी के बर्तन, पेपर-मैचे आइटम और चाय खरीदी। उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया, जहां उनके बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाक-कुर्ता-पायजामा और अनारकली शैली की पोशाक पहनी हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close