Main Slideराष्ट्रीय

सीएम नीतीश कुमार ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया निंदनीय, कहा – “पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है”

बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायतों को सशक्त करने के संकल्प को दोहराया और गांव-गांव तक विकास की पहुंच को जरूरी बताया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने संबोधन में आतंकवाद की घटना को निंदनीय बताया और कहा, “पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदना है. ” उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे 2006 में उनकी सरकार ने पंचायती राज कानून में बदलाव कर महिलाओं को 50% आरक्षण दिया और पंचायतों को सशक्त किया.

अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपनी पूर्व राजनीतिक भूल स्वीकार की. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के कुछ लोगों ने दो बार गड़बड़ की, इसलिए हमें उधर जाना पड़ा. हमने गलती की, लेकिन अब नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री जी हमारे साथ बैठे हैं, उनसे पूछ सकते हैं.”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close