पीएम मोदी का आज बिहार दौरा, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

मधुबनी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जाएंगे. वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.पीएम मोदी आज सुबह 11.20 बजे मधुबनी पहुंचेंगे. उनका कार्यक्रम 11.30 बजे से शुरू होगा. पहलगाम हमले के बाद यह पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा.
पीएम मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे, रैली को संबोधित करेंगे और वापस चले जाएंगे।’’ केंद्रीय पंचायती राज मंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या नमो भारत इंटरसिटी ट्रेन और मुंबई तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित किसी भी परियोजना के प्रस्तावित शुरुआत को रोक दिया गया है। उन्होंने जवाब दिया, ‘‘हमारे पास अभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी नहीं है। अभी तक कार्यक्रम में कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है।’’ आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री इस समारोह में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह देश भर की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़ेंगे।