मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, CCTV में दिखा था चेहरा, अब तक 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान हुई पिता-पुत्र की हत्या मामले में मुख्य आरोपित जियाउल शेख पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। 12 अप्रैल को शमशेरगंज के जाफराबाद में हरगोबिंद दास (72) और उनके बेटे चंदन दास (40) की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शेख की गिरफ्तारी चौथी है। पुलिस के अनुसार, जियाउल शेख ने भीड़ को उकसाकर दास परिवार के घर पर हमला करवाया था। उसकी घटनास्थल पर मौजूदगी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन से प्रमाणित हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के STF और SIT ने शनिवार (19 अप्रैल) को जियाउल शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। ये उन मुख्य आरोपियों में से एक बताया जा रहा है, जिन्होंने साजिश रचकर हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पर तोड़फोड़ की थी और उनकी हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया था। पुलिस ने CCTV फुटेज और आरोपी के मोबाइल फोन संबंधी कई सबूत उसके खिलाफ इकट्ठा किए हैं।
इससे पहले मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने दो भाइयों कालू नादर और दिलदार के अलावा इंजमाम उल हक नाम के शख्स को भी अरेस्ट किया था। कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से गिरफ्तार किया गया। वहीं उसका भाई दिलदार बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से सुती पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पकड़ा गया। तीसरे आरोपी को इंजमाम उल हक की गिरफ्तारी सुरीपारा गांव से हुई थी। गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद हिंसा मामलों में अबतक 100 से भी ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी है। तो वहीं 276 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।