केजरीवाल की बेटी की शादी में जमकर थिरके सीएम भगवंत मान, वायरल हुआ डांस का वीडियो

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल सात जन्मों के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने IIT बैचमेट संभव जैन के साथ शादी रचा ली है। शादी समारोह दिल्ली में स्थित कपूरथला हाउस में हुआ और दिल्ली के ही फाइव स्टार होटल Shangri-La में 17 अप्रैल को सगाई और संगीत की रस्में निभाई गईं थी।
हर्षिता और संभव दोनों ने आईआईटी में साथ पढ़ाई की है। इस वीवीआईपी शादी में लिमिटेड लोग ही शामिल हुए थे। जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। सगाई के आयोजन में किसी भी मशहूर हस्ती को आमंत्रित नहीं किया गया था। यहां तक कि पूर्व सीएम आतिशी भी अनुपस्थित रहीं। कल रात मेहंदी और संगीत के मौके पर अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता संग डांस करते दिखे। लेकिन सीएम भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ भांगड़ा कर पूरी महफिल लूट ली।
भगवंत मान हास्य कलाकार रहे हैं, वो ठुमके तो पहले से ही जानते हैं। अपने भांगड़ा से उन्होंने ऐसे रंग बिखेर कि अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सीएम मान पंजाबी गायक हंस राज हंस के गाने ‘नाची जो साडे नाल, ओहनु दिल वी दियांगे…’ पर अपनी पत्नी के साथ भांगड़ा कर रहे हैं।