संभल सीओ अनुज चौधरी को क्लीनचिट, ईद और होली को लेकर दिया था बयान

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज पर दिए एक बयान पर पुलिस जांच ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है। एसपी कानून व्यवस्था की जांच रिपोर्ट में अनुज चौधरी को क्लीन चिट दी गई है। अनुज चौधरी के खिलाफ वॉयलेशन ऑफ सर्विस कंडक्ट रूल्स की जांच चल रही थी। ये जांच एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में चल रही थी। एसपी मनोज अवस्थी ने अपनी जांच में संभल सीओ को क्लीन चिट दे दी है। क्लीन चिट देने के बाद मनोज अवस्थी ने मीडिया को बताया कि सीओ संभल ने होली और ईद के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बयान दिया था। इस बयान का कोई और मतलब नहीं था। इस जांच से अब सीओ अनुज चौधरी को राहत मिली है।
इसके पहले होली और ईद के त्योहारों पर अनुज चौधरी के बयान, ‘ईद की सेवाइयां खिलानी है तो गुजिया भी खानी होगी’ को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी। सीओ अनुज चौधरी पर दर्ज की गई शिकायत में इस बात का आरोप लगाया गया था कि उन्होंने जानबूझकर लगातार सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन किया है। सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्योहार को लेकर कहा था, ‘जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है जबकि होली का त्योहार साल में सिर्फ एक बार आता है।’ अनुज चौधरी के इस बयान के बाद उनकी शिकायत लखनऊ के गोमती नगर निवासी अमिताभ ठाकुर ने की थी।
संभल में तैनात रहे सीओ अनुज चौधरी पर लगे आरोपों की जांच की जिम्मेदारी एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी को सौंपी गई थी। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी गई है, जिसमें अनुज चौधरी को क्लीनचिट दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीओ अनुज चौधरी ने अपने बयान त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मकसद से दिए थे। उनका इरादा कानून-व्यवस्था बनाए रखने का था, न कि किसी प्रकार की गलत भावना फैलाने का। गौरतलब है कि सीओ अनुज चौधरी अपने कार्यकाल के दौरान कई बार सुर्खियों में रहे। उनकी उपस्थिति और सक्रियता से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं।