Main Slideखेल

आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दी 16 रनों से पटखनी

मोहाली। आईपीएल 2025 में 15 अप्रैल को लो-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए KKR के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं केकेआर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह एक लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने 16 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाने के बाद स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत हासिल की थी।

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन तक ही पहुंच पाई. टीम के खस्ता हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. जिसमें अंगकृष रघुवंशी (37) के अलावा कैप्टन अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल ने क्रमशः 17-17 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए.

पंजाब की जीत में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन सराहनीय रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close