सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, प्रदेश में नहीं लागू होगा वक्फ कानून

रांची। रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दिवसीय केंद्रीय अधिवेशन की शुरुआत सोमवार को सामाजिक न्याय के एजेंडे के साथ हुई. पार्टी ने एक सुर में केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी, खासतौर पर हाल ही में बने वक्फ कानून को लेकर. JMM ने इसे न सिर्फ अल्पसंख्यक अधिकारों का हनन बताया बल्कि देश की संघीय संरचना पर हमला करार दिया.
अधिवेशन की अध्यक्षता पार्टी के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने की, जबकि मुख्यमंत्री और पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि अब पार्टी का लक्ष्य झारखंड से आगे बढ़कर असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बंगाल तक अपनी पैठ बनाना है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक CM सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा, “सामंती शक्तियों को जनता ने पराजित किया है. आदिवासी, मूलवासी, गरीब, दलित और शोषित एकजुट होकर सत्ता में लाए गए हैं. यह अब उनका शासन है, लूट का नहीं.
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वक्फ कानून में बदलाव बिना राज्य सरकारों से परामर्श के किया गया, जबकि भूमि राज्य का विषय है. उन्होंने कहा, “यह कदम न केवल असंवैधानिक है, बल्कि अल्पसंख्यक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश है. झारखंड में इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा.पार्टी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि यह संशोधन कानून धर्म और जाति के नाम पर भय का माहौल बनाने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है. साथ ही, सभी क्षेत्रीय दलों और नागरिक समाज समूहों से एकजुट होकर इसके खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया.