Main Slideप्रदेश

“कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया ” – सीएम मोहन यादव

भोपाल। देश में डॉ. बीआर आंबेडकर की विरासत को लेकर जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि संविधान निर्माता के प्रति कांग्रेस ने हमेशा ‘शत्रुता का भाव’ रखा। इस पार्टी के नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। यादव, आंबेडकर की 134वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू पहुंचे और संविधान निर्माता के सम्मान में बनाए गए स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर का हमेशा अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी से पहले और इसके बाद आंबेडकर के योगदान को नकारा। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आंबेडकर को चुनाव में हरवाकर लोकसभा में आने से रोका।यादव ने आंबेडकर को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि संविधान निर्माता का पूरा जीवन सामाजिक समानता, एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा। उन्होंने देश की आजादी से पहले ही भविष्य की सामाजिक चुनौतियों को भांप लिया था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए आंबेडकर के नाम पर हाल ही में बड़ी योजना घोषित की है। केंद्र सरकार ने आंबेडकर जन्मस्थली महू को नयी दिल्ली से जोड़ने के लिए यात्री रेलगाड़ी शुरू की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close