Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू, जाने कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग?

उत्तराखंड। तिथि अक्षय तृतीया और तारीख 30 अप्रैल 2025 से इस साल की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इसी तारीख पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट सुबह 10.30 बजे खोले जाएंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 2 मई के दिन सुबह 7 बजे तक खुलेंगे। जबकि बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। चारधाम का हिंदू धर्म में खासा महत्व है, यही कारण है कि लाखों श्रद्धालु हर साल यहां दर्शन के लिए जाते हैं।

उसे छोटा चारधाम या कहें उत्तराखंड का चारधाम भी कहा जाता है। यह यात्रा हरिद्वार और ऋषिकेश से ही शुरू हो जाती है, इसे शुरू करने के दो तरीके हैं पहला सड़क और दूसरा हेलीकॉप्टर से। चारधाम की यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन घर बैठे करना होता है। इतनी ही नहीं केदारनाथ और बद्रीनाथ में ऑनलाइन पूजा का भी रजिस्ट्रेशन होता है।
केदारनाथ और बद्रीनाथ की ऑनलाइन पूजा के लिए 10 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो श्रद्धालु घर से ही केदारनाथ और ब्रदीविशाल की पूजा करवाना चाहते हैं वे बदरी केदार मंदिर समिति की वेबसाइट badrinathkedarnath.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पूजा बुक कर सकते हैं। बुक करने के बाद ऑनलाइन पूजा करवाने वाले लोगों के नाम से पूजा की जाएगी, साथ ही उनके घर के पते पर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का प्रसाद भी भेजा जाएगा।

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें।

फिर वेबसाइट पर लॉगिन करें।

इसके बाद पूजा,पाठ,भोग आदि चुने।

अब पूजा जिसके नाम से होनी है उनका डिटेल आदि डालें।

अंत में पूजा के लिए ऑनलाइन फीस जमा करें और रसीद डाउनलोड कर लें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close