Main Slideप्रदेश

सीएम नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को दिखाई हरी झंडी

फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह फरीदाबाद पहुंचे। जहां सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा को गुरूग्राम के लिए रवाना किया। ये साइक्लोथॉन यात्रा नशे के खात्मे के लिए है।

साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) में हिस्सा लेने के लिए अभी तक जिले के करीब 49,098 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराया है। जो उदय आउटरीच कार्यक्रमों के तहत प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) में हिस्सा ले रहे हैं। साइकिल यात्रा पलवल से होते हुए सीकरी बॉर्डर से जिला में प्रवेश करेगी।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन 2.0 को सफल बनाने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय में मेयर सहित सभी वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। मेयर प्रवीण जोशी ने साइक्लोथॉन को पिंक थीम देने के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close