सीएम मोहन यादव ने ‘मां शारदा लोक’ परियोजना को दी मंजूरी

मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विंध्य क्षेत्र को बहुप्रतीक्षित सौगातें दीं। उन्होंने ‘मां शारदा लोक’ परियोजना को मंजूरी देने के साथ ही मैहर में आल्हा-ऊदल की वीरगाथाओं पर सालभर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक की तर्ज पर अब मैहर को भी अद्वितीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम अपने आराध्य के धाम को जगमगाएंगे, ये हमारा संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, “55 साल में कांग्रेस गेहूं का दाम 94 से सिर्फ 500 तक बढ़ा सकी, हमने 20 साल में 2 हजार रुपए बढ़ाए।” उन्होंने किसानों को मुफ्त सोलर पंप देने की घोषणा की और कहा कि अतिरिक्त बिजली खरीदकर किसानों को भुगतान भी किया जाएगा।
सीएम ने कहा, “जहां शराब की दुकानें थीं, वहां अब दूध की दुकानें हैं। यह हमारी नीयत और नीति का प्रमाण है।” रोड शो में लोगों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और शराबबंदी के लिए धन्यवाद कहा।जिला पंचायत सदस्यों को मंच तक न जाने देने पर नाराजगी जताई गई। सदस्य देवदत्त सोनी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को लिखित शिकायत भी दी।मैहर और चित्रकूट के इस दौरे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार्मिक, सांस्कृतिक और विकास के एजेंडे को एकसाथ आगे बढ़ाया, जिससे पूरे विंध्य क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।