Main Slideप्रदेश

रामनवमी की शोभा यात्रा में राम धुन में रमे सीएम नीतीश कुमार

पटना। मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे आएंगे राम आएंगे’ गाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ऐसे रमे कि हजारों की भीड़ में जमा दिया रंग. सीएम नीतीश कुमार का यह रंग काफी सालों बाद बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर देखने को मिला. सीएम नीतीश कुमार के राज्य के डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे. मौका था रामनवमी का और सीएम यहां पहुंचकर रंग जमा दिया. कई मिनट तक सीएम ‘मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे’ गाने पर ताली बजाते रहे. डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी ने जब उनक बैठने के लिए बोला तब वह जाकर बैठे.

सीएम नीतीश कुमार रामनवमी शोभा यात्रा में रविवार को न केवल शामिल हुए, बल्कि सीएम नीतीश कुमार ने शोभा यात्रा देखने आए हजारों लोगों का दिल जीत लिया. पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरीन मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close