Main Slideराष्ट्रीय

रेप के बाद गर्भवती हुई 13 साल की कैंसर पीड़िता, कीमो के दौरान पता चला, परिचित ही निकला आरोपी

मुंबई। ये दर्द भरी दास्तां हैं बिहार से कैंसर का इलाज कराने मुंबई आई 13 साल की मासूम की। जिस उम्र में बच्चे बेफिक्र होकर खेलते-कूदते हैं उसी उम्र में ये बच्ची कैंसर के असहनीय दर्द से गुजर रही थी। बच्ची के परिवार वालों ने सोचा कि सपनों के शहर मुंबई से उनकी बिटिया को अच्छा इलाज मिल जाएगा और वो सही हो जाएगी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मुंबई में बैठा कोई दरिंदा उसका इंतजार कर रहा है।

दरअसल कैंसर से पीड़ित नाबालिग लड़की इलाज के लिए बिहार से महाराष्ट्र के बदलापुर में आई थी। लड़की के परिजनों के लिए एक परिचित ने बदलापुर में रहने की व्यवस्था की थी और इलाज में भी मदद कर रहा था। डेढ़ माह पहले घर में कोई न होने की सूचना पर आरोपी ने पीड़िता के साथ उसके घर में ही दो से तीन बार रेप किया। कैंसर के इलाज के दौरान बच्ची का कीमो करवाना था। कीमो के लिए जब वह अस्पताल गई तो डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि उसके पेट में भ्रूण पल रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले ने बताया कि कैंसर पीड़ित एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिवार की शिकायत पर बदलापुर पूर्वी थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close