Main Slideखेल

RCB vs GT : बेंगलुरु और गुजरात के बीच आज एम. चिन्नास्वामी में खेला जाएगा मुकाबला, विराट पर रहेंगी सबकी नजरें

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 18वें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है.

बेंगलुरु ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में हराया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड चेपॉक में मात दी है. वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की अगुवाई में GT उम्मीदों के मुताबिक नहीं नजर आ रही है. गुजरात को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में MI को 36 रनों से शिकस्त मिली थी.

RCB vs GT टीम का स्क्वॉड

रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB)– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

गुजरात टाइटंस (GT)– शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close