Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी बिहार दौरे पर, भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के दौरे पर हैं। दिन की शुरुआत में वह भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे। वह एक विशेष विमान से दोपहर 1.25 बजे पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए 2 बजकर 10 मिनट पर भागलपुर पहुंचेंगे। यहां किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर लगभग 10 करोड़ लाभार्थियों के खाते में करीबन 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। शाम 4 बजकर 17 मिनट पर वह पूर्णिया एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले ही राज्य पहुंचे और मखाना की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की, ताकि हालिया बजट में घोषित बहुचर्चित ‘‘मखाना बोर्ड’’ के लिए योजना बनाई जा सके।

9.80 करोड़ किसानों को मिलेंगे 22,700 करोड़ रुपये

दरभंगा में आयोजित ‘मखाना पंचायत’ के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में चौहान ने कहा, ‘‘हमने निर्णय लिया है कि किसानों के परामर्श से मखाना बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, क्योंकि किसान ही वास्तविक हितधारक हैं। हम दिल्ली स्थित कृषि भवन से जारी किए जाने वाले किसी आदेश के पक्ष में नहीं हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ‘‘पूरे देश पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 9.80 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त के रूप में 22,700 करोड़ रुपये मिलेंगे।

लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं पीएम- शिवराज

शिवराज ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के इस आरोप को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री ने कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए समारोह के लिए बिहार को चुना है। उन्होंने कहा, ‘‘तेजस्वी को पता होना चाहिए कि मोदी आज मध्यप्रदेश गए, जहां कोई चुनाव नहीं है। कल बिहार के बाद उनका असम जाने का कार्यक्रम है, जहां कोई चुनाव नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री अपने बंगले की सुख-सुविधाओं का आनंद लेने के बजाय लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close