Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

जेलेंस्की का बड़ा एलान, कहा- यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिले तो राष्ट्रपति पद छोड़ दूंगा

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। जेलेंस्की ने कहा कि देश में शांति के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। जेलेंस्की ने कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं लेकिन इसके बदले में यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन (नाटो) की सदस्यता मिलनी चाहिए।

कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अध्यक्ष टिमोफी मायलोवानोव ने यूक्रेन में बीबीसी न्यूज के एक सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की का एक वीडियो साझा किया। जेलेंस्की ने कहा कि उनका ध्यान आज यूक्रेन की सुरक्षा पर है और वे दशकों तक सत्ता में नहीं रहेंगे।

एक्स बाय मायलोवानोव पर साझा की गई पोस्ट के अनुसार, जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वे शांति के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। जवाब में जेलेंस्की ने कहा, मैं शांति के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। अगर शांति नहीं है, तो मैं यूक्रेन के लिए नाटो के बदले पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। मैं यहां और आज यूक्रेन की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और दशकों तक सत्ता में नहीं रहना चाहता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close