Main Slideखेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किया नए कप्तान का ऐलान, जानें किस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाना है, जिसका आगाज मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। इसको लेकर अभी से सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें कुछ टीमों के कप्तान जहां पहले से तय हैं तो कुछ ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।

वहीं अब इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा बेंगलुरु में हुए 13 फरवरी को एक इवेंट में कर दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आने वाले हैं, जिनके कंधों पर टीम को पहली बार खिताब जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

रजत पाटीदार का अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर

आरसीबी टीम के लिए साल 2025 के आईपीएल सीजन में कप्तानी संभालने वाले रजत पाटीदार का अब तक मेगा टी20 लीग में रिकॉर्ड देखा जाए तो 31 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.74 के औसत से कुल 799 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी भी देखने को मिली है।

आरसीबी का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड

विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिक डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close