Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को ठग रहे बाइक राइडर्स, डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने शुरू की कार्रवाई

महाकुम्भनगर। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। ऐसे में पुलिस ने कुछ ऐसे बाइक राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की है, जो श्रद्धालुओं को ठग रहे थे और उनसे कम दूरी का ज्यादा किराया वसूल कर रहे थे। इन बाइक राइडर्स के खिलाफ डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला?

बाइक राइडर्स द्वारा अत्यधिक किराया वसूलने और श्रद्धालुओं को गुमराह करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। फाफामऊ पुलिस ने 12 बाइक सीज की हैं, जबकि 30 बाइक का MV एक्ट में चालान किया गया है। पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इलाके के लोग श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं और छोटी दूरी को लंबा बताकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं।

प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। आए दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर गंगा, यमुना और सरस्वती त्रिवेणी संगम पर स्नान कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से सम्बन्धित भ्रामक पोस्ट एवं अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराई जा रही है।

इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि कई सोशल मीडिया अकाउंट से जनपद गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से सम्बन्धित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज के भगदड़ में मरने वालों का शव बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि “एक तरफ महाकुंभ प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है दूसरी तरफ उसी गंगा मे लाशे तैर रही हैं, झूठों मक्कारों बेशर्मों की सरकार चल रही है देश में।” इस वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पोस्ट में उल्लिखित वीडियो वर्ष 2021 के कोरोना के समय जनपद गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से सम्बन्धित है, जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close