Main Slideराजनीति

महाकुंभ के मुद्दे पर तंज करते समय अखिलेश यादव को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा एंटी हिंदू

नई दिल्ली। अखिलेश यादव ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. मंगलवार, 11 फरवरी को अखिलेश ने अपने भाषण में महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का दावा किया. महाकुंभ के मुद्दे पर जब सपा चीफ बोल रहे थे तभी उन्हें एक बीजेपी सांसद ने एंटी हिंदू कह दिया. अखिलेश यादव ने लोकसभा में कुंभ की व्यवस्था का मामला उठाया जिस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज की. अखिलेश यादव ने कुंभ में अव्यवस्था की बात शुरू की तो आपत्ति जताते हुए निशिकांत दुबे ने एंटी हिंदू कह दिया.

इसके बाद अखिलेश के बयान पर संसद में हंगामा हुआ. हंगामा शांत होने के बाद अखिलेश यादव ने पूछा कि चांद पर पहुंचने का क्या फायदा , जिन्हें जमीन की समस्या न दिखाई दे. कुंभ में अव्यवस्था से तमाम सनातनियों को दुख हुआ. जाम हटाने के लिए दो दो सीएम लगाने पड़े. लोगों के दुख–तकलीफ के कारण इन्हें संगठन के लोगों से मदद की अपील करनी पड़ी.

वहीं बजट पर लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा, ‘ये बजट टारगेटेड बजट है, ये बजट उन लोगों पर केंद्रित है जो बहुत अमीर हैं, बड़े लोग हैं, उद्योगपति हैं. ये बजट उनके लिए बनाया गया है. मुझे इसमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कोई रोडमैप नहीं दिखता और रोडमैप इसलिए नहीं दिख रहा क्योंकि जैसे ही बजट आया, हमने वो तस्वीरें देखीं. क्या 10 बजट इसी देश के लिए बनाए गए थे ताकि जब 11वां बजट आए तो पूरा देश और पूरी दुनिया देखे कि भारत के लोगों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजा गया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close