सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के बाद बनाया रिकॉर्ड, फैंस कर रहे है भर-भरकर के प्यार

मुंबई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम 7 फरवरी को री-रिलीज हुई. दो दिन में ही फिल्म को फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया है. फिल्म ने री-रिलीज में नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. फिल्म ने री-रिलीज में पहले दिन 5.14 करोड़ की कमाए हैं.
सनम तेरी कसम ने कमाए इतने करोड़
वहीं दूसरे दिन तो फिल्म ने 6.22 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.36 करोड़ हो गया है. हर्षवर्धन राणे ने कलेक्शन के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- एक और दिन.एक और रिकॉर्ड. सनम तेरी कसम ने दूसरे दिन कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए.
बता दें कि सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म फ्लॉप हो गई थी. हां, फिल्म के गाने बहुत चर्चा में रहे थे. लेकिन अब री-रिलीज में फिल्म दो दिन में ही हिट हो गई. फिल्म ने ओरिजनल रिलीज के कलेक्शन के आंकड़े को री-रिलीज में सिर्फ दो दिन में ही पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने ओरिजन रिलीज में 8 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.