Main Slideराजनीति

Milkipur By Election Result: बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 41,000 से अधिक वोटों से आगे, सपा की हार तय

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 17वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 41000 हजार से अधिक मतों से सपा के अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं। मिल्कीपुर सीट पर सुबह आठ बजे से गिनती चल रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान है। इन लोगों ने जनता की भावनाओं के साथ खेला है। इस कारण भाजपा की ओर लोग विश्वास से देख रहे हैं। सपा और आप दोनों हारेगी। यूपी में जो सपा का हाल होगा, वहीं दिल्ली में आप का होगा। दोनों विपक्षी दल हारेंगे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद के बीच है।

मिल्कीपुर से विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के फैजाबाद संसदीय सीट से सपा सांसद बन जाने के बाद यह उपचुनाव हुआ है। यहां पांच फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है। मिल्कीपुर उपचुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा से सीधे जुड़ा हुआ है। सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने गए।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मतगणना के लिए हमारे एजेंट पहुंच चुके हैं। हमने अपने एजेंटों को बताया है कि शांति के साथ मतगणना में सहभागिता करें। एक-एक वोट पर नजर रखें। मिलान होने के बाद हस्ताक्षर करें। जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही आना। ज्ञात हो कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बन जाने के बाद यहां चुनाव हो रहा है। यहां पांच फरवरी को मतदान हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close