Main Slideमनोरंजन

पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकारों से की बातचीत, WAVES समिट में शामिल हुए ये स्टार्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत और दुनिया के टॉप प्रोफेशनल के साथ बातचीत की जो WAVES Summit के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और एआर रहमान जैसी फिल्मी हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। प्रधानमंत्री ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा और भी कई मशहूर बिजनेस टाइकून से बातचीत की।

पीएम मोदी ने WAVES समिट पर दी अपडेट

X (ट्विटर) पर उनकी बातचीत की झलक दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन, WAVES के सलाहकार बोर्ड की बैठक अभी-अभी संपन्न हुई। सलाहकार बोर्ड के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से आए बेहतरीन स्टार्स हैं, जिन्होंने न केवल इसमें अपना सपोर्ट दिखाया है, बल्कि भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के कई शानदार सुझाव भी शेयर किए।’ दिसंबर 2024 में, पीएम मोदी ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत को दुनिया भर में और भी ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही उन्होंने रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं से इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया।

क्यों की गई WAVES समिट बैठक?

इस बैठक में नवाचार, वैश्विक नेतृत्व, भारत के सांस्कृतिक, तकनीकी प्रभाव और विश्व मंच पर भारत की स्थिति को बेहतर और आगे बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। WAVES शिखर सम्मेलन, जो विभिन्न क्षेत्रों के विचारशील नेताओं को एक साथ लाने के लिए जाना जाता है। उसका उद्देश्य क्रॉस-इंडस्ट्री सहयोग को बढ़ावा देना और डिजिटल-रचनात्मक अर्थव्यवस्था में भारत को आगे बढ़ाना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close