Main Slideराष्ट्रीय

महाकुंभ स्नान करने जा रहे आठ युवाओं की सड़क हादसे में मौत, 5 दोस्तों की एक साथ जली चिताएं

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 8 युवा दोस्त एक कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार को जयपुर के दूदू में हुए सड़क हादसे में सभी की मौत हो गई। मृतकों के शवों का शुक्रवार को पैतृक गांव बडलियास, फलासिया और मुकुंदपुरिया में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। आज जब बडलियास गांव के मोक्ष धाम में एक साथ 5 चिताएं जली, तो हर किसी की आंखें नम हो गई।

सभी ने मौके पर ही तोड़ा दम

गुरुवार सुबह 8 दोस्त एक ईको कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे लेकिन बीच रास्ते में ही बस की टक्कर से कार सवार सभी दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दूदू उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शुक्रवार सुबह सभी मतृकों के शव मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उनके पैतृक गांव बडलियास, फलासिया व मुकंदपुरिया लाए गए। इनमें से पांच मृतक युवा दिनेश, नारायण, रविकांत, किशनलाल और मुकेश बडलियास गांव के रहने वाले थे। वहीं दो मृतक फलासिया और एक मृतक मुकुंदपुरिया गांव का रहने वाला था। इन सभी के शव पैतृक गांव लाए गए और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। एकाएक हुए हादसे के बाद जब बडलियास गांव के पांचों युवा दोस्तों के शव एक साथ पहुंचे तो सभी गांववालों की आंखें नम हो गई। हजारों लोगों की मौजूदगी में मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कलेक्टर ने दी सांत्वना

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू बडलियास गांव के मोक्षधाम में पहुंचे जहां उन्होंने पांचों मतृकों की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद उनके परिवार वालों को सांत्वना दी। इस दौरान कलेक्टर ने राज्य सरकार की ओर से जल्द उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close