Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

ऑपरेशन लोटस से घबराए केजरीवाल, आनन-फानन में बुलाई सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पांच फरवरी को 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी। आठ फरवरी को मतगणना होनी है। मतगणना पूरी होने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि अगले पांच साल तक दिल्ली में किसका शासन होगा। उधर नतीजों से पहले केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नतीजों के दिन पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा की गई। बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा है कि आप के विधायकों और उम्मीदवारों को 15 करोड़ का लालच दिया गया है।

बैठक से बाहर निकले आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के साथ एक बैठक की गई और लगातार भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों को फोन आ रहे हैं। उन्हें पैसे देने का ऑफर किया जा रहा है और उन्हें तोड़ने की कोशिश हो रही है। संदीप पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि कई नंबर आम आदमी पार्टी की तरफ से मीडिया में प्रसारित भी किए गए हैं।

संदीप पाठक की तरह आम आदमी पार्टी के और नेता लगातार एक दिन पहले से ही यह बात करना शुरू कर चुके हैं कि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भाजपा अपनी हार मान चुकी है और वह आप लगातार प्रत्याशियों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक जब इस मीटिंग से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक औपचारिक मुलाकात राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों के साथ की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close